हमें अपने कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स पर गर्व है-प्रो० अशरफ
गया.मे मगलवार को गौतम बुद्ध महिला कॉलेज की दस एनसीसी कैडेट्स ने पटना हाफ मैराथन, द जोश रन- 2022 में 6 बिहार बटॉलियन एनसीसी, गया की ओर से भाग लेकर महाविद्यालय का नाम रौशन किया है। प्रधानाचार्य प्रो डॉ जावेद अशरफ के संरक्षण एवं एनसीसी सीटीओ (केयर टेकर अॉफिसर) डॉ अनामिका कुमारी के निर्देशन में एसयूओ (सीनियर अंडर ऑफिसर) ज्योति कुमारी, यूओ(अंडर ऑफिसर) शालू कुमारी, कैडेट्स साल्वी कुमारी, अंजली कुमारी, सान्वी प्रकाश, रागिनी कुमारी, नेहा कुमारी, सोनाली कुमारी, राजश्री गुप्ता तथा अंशु आर्या ने 27 मार्च को गाँधी मैदान पटना के गेट नंबर 7 से प्रारंभ हुए हॉफ मैराथन दौड़ में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को गाँधी मैदान से दौड़ प्रारंभ करके डॉक बंगला चौराहा तथा दीघा मोड़ से गुजरते हुए पुनः गाँधी मैदान वापस इकट्ठे होना था। प्रधानाचार्य प्रो अशरफ ने कॉलेज की प्रतिभागी कैडेट्स की हौसलाअफजाई करते हुए कहा कि तीन किलोमीटर की लंबी मैराथन दौड़ में शामिल होने के लिए अटूट धैर्य और हिम्मत की आवश्यकता होती है। हमारी छात्राओं ने इस दौड़ में सफलतापूर्वक भाग लेकर अपनी योग्यता का प्रमाण दिया है। हमें अपने कॉलेज की एनसीसी कैडेट्स पर गर्व है। मैराथन में एनसीसी कैडेट्स की सफल प्रतिभागिता पर सीटीओ डॉ अनामिका कुमारी ने भी हार्दिक खुशी जताई है।
उन्होंने आने वाले समय में कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स द्वारा बेहतर प्रदर्शन हेतु विश्वास दिलायाहै।कॉलेज की पीआरओ डॉ रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि पटना हॉफ मैराथन दौड़ आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन, बिहार सरकार द्वारा आयोजित किया गया था, जिसका मूल नारा था घर- घर खुशहाली लाना है, नशामुक्त समाज बनाना है। हर काम, देश के नाम” उद्देश्य के साथ बिहार सरकार ने यह मैराथन दौड़ नशामुक्ति तथा मद्यसेवन निषेध हेतु पूरे समाज को जागरूक बनाने के लिए आयोजित किया था। हमारे कॉलेज से दस-दस कैडेट्स का इस मैराथन में हिस्सा लेना प्रधानाचार्य महोदय तथा सीटीओ डॉ अनामिका की सक्रियता का ही परिणाम है। मौके पर उपस्थित डॉ नगमा शादाब, अर्पणा कुमारी, अभिषेक कुमार सहित समस्त महाविद्यालय परिवार ने भी प्रतिभागी कैडेट्स को शुभकामनाएँ दी हैं। ज्ञात हो कि जहाँ 10 किलोमीटर के हाफ मैराथन को फ्रीडम रन का नाम दिया गया था, वहीं युवाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए आयोजित 3 किलोमीटर के मैराथन को सेलिब्रेशन रन का नाम दिया गया। इस मैराथन दौड़ में अनेक सेलिब्रिटीज, मंत्री, आईएएस अधिकारी, बिहार प्रशासनिक सेवा अधिकारी और 5000 से अधिक संख्या में लोगों ने दौड़ लगायी। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा मार्शल आर्ट की भी भव्य प्रस्तुति दी गयी।
Leave a Reply