डॉक्टर विश्वास ने रोसड़ा नगर पंचायत में किया कई घरों को किया सेनिटाइज।

ब्यूरो रिपोर्ट।

रोसड़ा नगर) : कोरोना महामारी  पड़ोस के बेगूसराय जिला में   तेज गति से फैल रहा है। बेगूसराय में  सात लोग  कोरोनावायरस से अब तक संक्रमित पाए जा चुके हैं। बेगूसराय के हजारों आबादी से सीधे संपर्क में रहे रोसड़ा नगर पंचायत के लोग  कोरोना के प्रसार को रोक यहां के लोगों के बचाव हेतु सामूहिक स्तर पर प्रयास कर रहे हैं।

रोसड़ा नगर पंचायत के प्रसिद्ध चांदसी दवाखाना के  चलाने वाले डॉक्टर रमेश चंद्र विश्वास ने भी  अपनी तरफ से नगर पंचायत के कई घरों को सैनिटाइज किया है वह भी खुद अपने हाथों से।
 समस्तीपुर जिला के रोसड़ा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 में डॉक्टर रमेश चंद्र विश्वास द्वारा ब्लीचिंग पाउडर छिड़काव किया एवं हर नाली गाली  एवं हर घर में जाकर सेनिटाइज किया गया।
डॉ रमेश चंद्र विश्वास कहते हैं

कि कोरोना वायरस जैसे महामारी से निपटने के लिए पूरे देश के लोग अपने अपने स्तर से लगे हुए हैं।  सरकार, स्थानीय प्रशासन तथा सभी कर्मचारी भी कोरोना से हम लोगों को बचाने के लिए लगे हुए हैं ।

समाज के लोगों का भी दायित्व बनता है कि वह खुद भी अपने घर के आसपास साफ सफाई रखें। डॉ विश्वास ने बताया कि एमवे कंपनी का दवा से छिड़काव किया गया है।
दूसरी तरफ डॉ विश्वास के इस पहल की स्थानीय वार्डवासी प्रशंसा कर रहे हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *