अगजानी की घटना सुनते ही विधायक पहुंचे घटनास्थल पर ,अग्निशामक को लेकर नारजगी जाहिर किये विधायक।

सतीश कुमार यादव की रिपोर्ट।
समस्तीपुर प्रखंड के छतौना  पंचायत के वार्ड संख्या – 18 में गैस सिलेंडर विस्फोट से हुई अगलगी की घटना में 05 घर पूर्णतः जलकर राख हो गया l घरों में रखे सभी खाद्यान पदार्थों के अलावा कपड़ा, बर्तन एवं नगदी भी जल कर खाक हो गया l घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अग्निशामक को फोन किया , किन्तु बार-2  फोन करने के बावजूद फोन नहीं उठाने पर विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी को फोन करके अग्निशामक के रवैये पर गहरी नाराजगी जाहिर की l विधायक ने अनुमंडल पदाधिकारी से अविलम्ब अग्निशामक की गाड़ियों को छतौना भेजने को कहा l पश्चात अग्निशामक की गाड़ी घटना स्थल पर पहुंची l  स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया l

विधायक ने पीड़ित परिजनों से मिलकर ढाढ़स बंधाया तथा कहा कि दुःख की इस घड़ी में वो पीड़ित परिजनों के साथ है। उन्होंने पीड़ित परिवारों को यथासंभव सहयोग प्रदान करने का भी आश्वासन दिया है। इस घटना में छतौना  पंचायत के वार्ड संख्या – 18 के गणेश महतो , पंकज महतो , सिंघेश्वर महतो , राधा देवी तथा राहुल महतो जैसे अत्यंत गरीब लोगो का घर अगलगी में जलकर पूर्णतः नष्ट हो गया है l विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने अंचलाधिकारी को सरकारी प्रावधानों के अनुरूप न्यायोचित मुआवजा देने हेतु आवश्यक व अपेक्षित पहल करने का निर्देश दिया l अंचलाधिकारी ने  विधायक को बताया कि कल सुबह तक पीड़ितों को  नियमानुकूल मुआवजा मुहैया करा दी जाएगी l मौके पर राजद प्रदेश सचिव विनोद कुमार राय, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर , प्रखंड प्रमुख समीना खातून, समाजसेवी मोo जुम्मन , सरपंच किशोरी पासवान, मुखिया लक्ष्मण पासवान , वार्ड सदस्य चन्दन कुमार , राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश प्रसाद यादव उर्फ टुनटुन यादव , उप प्रमुख राजेश कुमार , राजद नेता प्रमोद कुमार पप्पू , जयलाल राय, सुरेश राय, अरविन्द राय, गुड्डू सिंह , धर्मेन्द्र उर्फ बुलेट कुमार, रविन्द्र कुमार रवि , ज्योतिष महतो , मनोज पटेल, गगन कुमार राय तथा मोo अमरोज आदि मौजूद थे l

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *