बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के माली पंचायत के वार्ड नंबर 10 अकहा हाजीनगर में वार्ड सचिव के चुनाव में नाबालिक बच्चे के द्वारा मतदान कराया गया। वही वार्ड सचिव के विरोध में दर्जनों ग्रामीण लिखित हस्ताक्षर युक्त आवेदन देकर वार्ड सचिव का चुनाव रद्द कराने का मांग किया। मालूम हो कि माली पंचायत के वार्ड 10 निवासी दीप नारायण मुखिया के 23 वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि वार्ड सदस्य सीता देवी एवं मुखिया प्रतिनिधि पंचायत सेवक के अध्यक्षता में वार्ड सचिव का चुनाव कराया गया। जिसमें उक्त वार्ड सचिव का चुनाव मतदान के द्वारा किया गया।
उक्त मतदान में माली पंचायत के वार्ड 11 के व्यक्ति शामिल थे और वार्ड 10 में मतदान किया गया, जबकि बिहार सरकार के निर्देशानुसार 18 वर्ष के व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार दिया है। लेकिन माली पंचायत के हाजी नगर वार्ड 10 वार्ड सदस्य सीता देवी के भतीजे सुभाष कुमार उम्र 25 वर्ष है पिता वासुदेव रजक के द्वारा नाबालिक बच्चों वार्ड 10 में लाइन में खड़ा करवा कर मतदान कराया गया और चुनाव कर्मी सुभाष कुमार को वार्ड सचिव बना दिया गया। वही इसका विरोध कई ग्रामीण लोगों ने भी किया। लेकिन उक्त वार्ड सदस्य सीता देवी ने कहा कि जहां जाना है जाओ मैं अपने भतीजे को वार्ड सचिव बनाएंगे। जबकि प्रखंड के सारे पदाधिकारी मेरे इशारे पर नाचते हैं। वहीं ग्रामीण अवधेश कुमार, सुरेश मुखिया, नंदन कुमार, रूबी देवी साबो देवी, निशा कुमारी, शोभा देवी, मनसा देवी, चंपा देवी, अनिता कुमारी, चंद किशोर मुखिया सहित दर्जनों ग्रामीण ने आरोप लगाया है कि उक्त वार्ड सचिव का चुनाव में पंचायत सेवक एवं मुखिया, वार्ड सदस्य के मिलीभगत से नाबालिग बच्चों के द्वारा मतदान कराकर सुभाष कुमार को विजई बनाया गया। जिसका मतदान ना हम लोग रद्द करवाने के लिए बढ़िया पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय संगत जांच करते हुए वार्ड सचिव का चुनाव रद्द करने के लिए मांग किए हैं।
Leave a Reply