NEWS BY:- MD.NAZIR.ALAM
सुपौल :- विभागीय मनमानी के विरोध में शहर के तमाम ई रिक्शा चालकों ने दो दिवसीय हड़ताल कर प्रशासन से पहल की गुहार लगाई है। सदर बाजार के गांधी मैदान में शहर के तमाम ई रिक्शा चालकों ने एक बैठक कर दो दिनों की हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है। राजद के जिला प्रवक्ता अनोज कुमार आर्य के नेतृत्व में किए गए ई रिक्शा चालकों का इस दो दिवसीय हड़ताल की बाबत अनोज आर्य ने कहा कि शहर के जितने भी ई रिक्शा चालक है। वो शहर में रिक्शा चलाकर किसी तरह अपना भरण पोषण करता है लेकिन प्रशासनिक अधिकारी द्वारा रिक्शा चालकों का चालान और लाइसेंस के नाम पर दोहन किया जाता है
जिससे ई रिक्शा चालक आहत है और उन्होंने कहा है कि ई रिक्शा चालक को लाइसेंस और चालान से मुक्त किया जाए ताकि वह अपनी रोजी-रोटी चला सके कहा कि उन्होंने प्रशासन से भी मांग की है। साथ ही ई रिक्शा चालकों ने कहा कि अगर इस दिशा में पहल नहीं की गई तो वह लोग आंदोलन करने को बाध्य हो जाएंगे।
Leave a Reply