रंगदारी नहीं देने पर ओटो चालक को पीट-पीट कर किया अधमरा। इलाज के दौरान अधेड़ की मौत। छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सैदपुर गांव की घटना।

बलवंत चौधरी(सबकी खबर आठों पहर न्यूज रूम)

  (बेगूसराय) : रंगबाजी टैक्स नहीं देने पर छौड़ाही ओपी क्षेत्र के मालपुर पंचायत अंतर्गत सैदपुर गांव मे एक अधेड़ ओटो चालक की बदमाश पीट पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान ओटो चालक की मौत हो गई। घटना के बाद सामाजिक दबंगों ने मृतक के स्वजनों को थाना नहीं जाने दिया। सूचना के बावजूद अभी तक छौड़ाही पुलिस घटनास्थल नहीं पहुंची है। पुलिस मृतक के स्वजनों के लिखित आवेदन का इंतजार कर रही है। वही मृतक के स्वजनों पर दबाव बनाने के वक्त स्थानीय चौकीदार के उपस्थित रहने का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिससे छौड़ाही पुलिस की किरकिरी हो रही है।
मृतक ओटो चालक सैदपुर गांव निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद  हीरा थे। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र मोहम्मद शमशेर ने बताया कि मेरे पिताजी ओटो लेकर राजेंद्र चौक जा रहे थे। इसी क्रम में ओटो रोकर  छौड़ाही ओपी क्षेत्र के सैदपुर निवासी बदरे आजम का पुत्र अरसे आजम उर्फ पिंटू गाली गलौज करने लगा। वह बोला रोज का रंगदारी देना होगा। उनके पिताजी गाली देने और रंगबाजी टैक्स का विरोध करने लगे। इसी पर उक्त बदमाश अरसे आजम पिंटू ने ईट से उन पर ताबड़तोड़ प्रहार कर दिया।जिसमें उनके पिताजी ओटो चालक मोहम्मद हीरा गंभीर रूप से घायल हो गए। जब घटना की जानकारी हमलोगों को मिली तब-तक बदमाश फरार हो गया था।

मृतक के पुत्र ने बताया कि घटना 09 सितंबर 2021 को घटित हुई थी.हमलोग छौड़ाही पुलिस को घटना की सूचना दे आनन फानन में अपने पिताजी को गंभीर हालत में इलाज के लिये निजी अस्पताल में भर्ती करवाया था। गंभीर रूप से घायल ओटो चालक की मौत शुक्रवार को अस्पताल में हो गई। मृतक के पुत्र ने बताया कि आरोपी पहले से ही अपराध प्रवृति का है।
दूसरी तरफ मृतक के घर स्वजनों के चीख चीत्कार करूण कंद्रन से पुरा गांव गमगीन था। मृतक के स्वजनों का कहना है कि एक तरफ मेरे घर में पिता का जनाजा रखा था तो दूसरी तरफ मुकदमा नहीं करने को लेकर आरोपित बदमाश धमकी दे रहा था। आरोपित पुलिस को आवेदन देने पर पूरे परिवार के साथ अप्रिय घटना करने की धमकियां दे रहा है। वहीं पीड़ित परिवार के घर पर पंचायत के सामाजिक राजनीतिक कार्यकर्ता जाकर राजनीति की रोटी सेकने में लगे थे।
 इस संदर्भ में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने बताया कि लिखित बयान अबतक नहीं आया है। पिड़ित पक्ष की ओर से लिखित बयान अथवा शिकायत प्राप्त होगी तो विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *