बलवंत चौधरी (सबकी खबर आठों पहर न्यूज)
(बेगूसराय) : कई जिला को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क दौलतपुर मालीपुर मुख्य पथ बनने के बाद एक साल भी नहीं चल सका। बनने के बाद ही हुए छोटे छोटे गड्ढे अब बड़े गड्ढों में तब्दील हो गई है। जिसमें गिरकर रोजाना कई वाहन पलट रहे हैं, लोग हाथ पैर तुड़बा रहे हैं। छौड़ाही बाजार में तो सड़क पर कीचड़ एवं गड्ढों का अंबार लग गया है। सावंत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि प्रणव कुमार जीवछ कुमार यादव, रामउदय शर्मा, अनिल यादव, राम नारायण शर्मा, निरंजन कुमार, तबरेज, अंजुम, सिकंदर, फिरदौस आलम, साबिर आलम, राम कुमार महतो, लक्ष्मी यादव आदि लोगों का कहना है कि 10 माह पहले इस सड़क का पुनर्निर्माण के समय घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया। ग्रामीणों ने विरोध किया तो अफसरों ने प्राथमिकी दर्ज करवने की धमकी देकर घटिया सड़क निर्माण करा दिया।
फिर ग्रामीणों के विरोध के बावजूद जबरननल जल योजना के तहत सड़क को खोदवा दिया गया। लेकिन मांग के बावजूद यहां नाला निर्माण की स्वीकृति नहीं दी। अब, बारिश एवं नल जल योजना के पाइप से लिकेज पानी सड़क पर जमा हो जाता है। 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। दुकानदारी चौपट हो गई है। रोज 15 -20 बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त होकर हाथ पैर पुरवा रहे हैं। विगत तीन दिन में बीस से ज्यादा कार, टैंपू और मालवाहक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो चुके हैं।
पीरनगर गांव में भी 100 मीटर में सड़क पर 3 से 4 फीट गहरा गड्ढा हो गया है। स्थानीय वार्ड सदस्य महेश महतो छोटू महतो आदि का कहना है कि सभी अधिकारी को कह चुके हैं। 1 ट्रेलर मिट्टी डाल दिया गया है। जो बारिश में और कीचड़ बन गया है। रोज सड़क दुर्घटना हो रही है। सांसद विधायक बीडीओ डीएम तक को कहा गया। परंतु, कोई सुनवाई नहीं हुई। आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि अफसर सड़क को ठीक नहीं करा रहे हैं ग्रामीणों को भी ठीक करने नहीं दे रहे हैं। अब सड़क जाम कर जिम्मेदार को समस्या से अवगत कराया जाएगा।
Leave a Reply