दैनिक यात्री संघ रोसडा़ घाट इकाई के तत्वाधान में बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कृष्ण देव प्रसाद सिंह ने किया । संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड 19 के तहत बन्द हुए रेल परिचालन की शुरुआत हमारे संघ के संघर्ष के बाद हुआ । लेकिन आज भी कई महत्वपूर्ण गाडियां नहीं चल रही हैं। प्रातः 5 बजे सहरसा से खुल कर छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए 8 बजे रोसड़ा आने वाली और 9 बजे तक समस्तीपुर पहुंच जाने वाली सवारी गाड़ी का परिचालन आज तक नहीं हुआ है। इसी तरह 55565 और55566 नंबर की सवारी गाड़ी का परिचालन भी आरम्भ नहीं हुआ है। 55566 सवारी गाड़ी प्रातः 4.50 में समस्तीपुर से खुलती थी । सलौना से सहरसा तक के दैनिक रेल यात्रियों के लिए यह सवारी गाड़ी बहुत महत्वपूर्ण है। ऐसे ही सहरसा से प्रातः 5 बजे खुल कर 9 बजे समस्तीपुर आने वाली सवारी गाड़ी भी दैनिक यात्रियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। समस्तीपुर से रोसरा, हसनपुर जाने के लिए प्रातः 7.35 के बाद संध्या 4.10 में ही गाड़ी है।7.35 की गाड़ी को लॉक डाउन से पहले की तरह 8.15 में चलाया जाए। पुनः दोपहर 2 बजे एक गाड़ी चलाई जाए। 4.10 वाली सवारी गाड़ी की बन्द कर दिया जाय।
रेलवे प्रशासन 15 दिनों के अंदर इन गाड़ियों का परिचालन आरम्भ नहीं करता है तो हमारा संघ चरणबद्ध आंदोलन आरम्भ करेगा जिसमें मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय के समक्ष घेरा डालो डेरा डालो कार्यक्रम किया जाएगा। भवदीय राकेश तिवारी ,सचिव दैनिक यात्री संघ समस्तीपुर रेल मंडल
Leave a Reply