सुमन मिश्रा की रिपोर्ट ।
कटिहार / बिहार
बिहार के कटिहार में कई थाना क्षेत्रों के कुख्यात डकैत को बागडोगरा गांव से पुलिस ने ग्रामीणों की मदद पर गिरफ्तार किया डकैती की योजना बना रहे थे गांव के बांसबाड़ी में गिरफ्तार डकैतों से तीन देशी बम-एक देशी पिस्तौल-तीन जिंदा कारतूस समेत बम बनाने की सामग्री भी बरामद किया गिरफ्तार डकैत दो पश्चिमबंगाल के उतरीदीनाजपुर-दालकोला और पूर्णिया कटिहार से पहचान की गई
एसपी विकास कुमार ने कहा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बलरामपुर थाना क्षेत्र के बागडोगरा गाँव मे अपराधकर्मी द्वारा देशी बम बनाने में जुटे हुए है जिसके द्वारा डकैती की योजना बनाते अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में थानाध्यक्ष बलरामपुर थानाध्यक्ष सुधानी थानाध्यक्ष तेलता एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया जहां ग्रामीणों के सहयोग से बागडोगरा के बांसबाड़ी में छापेमारी पुलिस के द्वारा की गई जहां 4 लोगों को डकैती कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया उनके द्वारा पूर्व में भी तेलता के रौतारा गाँव मैं डकैती की गई थी ।
पुलिस को तलाश थी इनके द्वारा वायसी थाना क्षेत्र में भी घटना को अंजाम देने की बात पुलिस के समक्ष स्वीकार की गई है इन सभी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है गिरफ्तार चार अपराध कर्मियों के पास से 3 जिंदा बम एक देसी पिस्तौल तीन जिंदा कारतूस के साथ-साथ बम बनाने के सामान और मोबाइल बरामद किया गया है इन लोगों के द्वारा डकैत डकैती की बात स्वीकार की गई है।
Leave a Reply