ब्रेन हेमरेज से सीआरपीएफ जवान की हुई मौत शव पहुंचते ही गांव में छाया मातम।

* सीआरपीएफ  जवान की मौत से गांव में पसरा सन्नाटा
* 1993 बैच के सब इंस्पेक्टर पद पर  थे राम नरेश राय।
समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत  महरौर निवासी रामनरेश राय (58) वर्ष 1993 बैच के सीआरपीएफ जवान  की मौत ब्रेन हेमरेज से हो गई। जवान के आकस्मिक निधन की जानकारी मिलते ही महरौर गाँव में मातम छा गया। अंतिम दर्शन के लिए  लोगों की भीड़ जमा हो गई। मालूम हो 1993 बैच के सब इंस्पेक्टर राम नरेश राय ब्रेन हेमरेज के कारण राज हॉस्पिटल रांची में दम तोड़ दिया सीआरपीएफ रामनरेश राय सीआरपी जवान के मेजर मुद्रिका शाह ने बताया की रामनरेश राय की मृत्यु ब्रेन हेमरेज के कारण हो गई राम नरेश राय को राज हॉस्पिटल रांची में 10 घंटा तक वेंटिलेटर पर रखा गया इसके बाद उसकी मौत हो गई मेजर के साथ में सीआरपीएफ जवान अखिलेश सिंह, मनी रंजन कुमार, रूपेश कुमार ,जितेंद्र सिंह, दिलीप कुमार, एलएस आलम के अलावे अन्य सीआरपीएफ के जवान मौजूद थे।

बड़े भाई राम शंकर राय ,राम ललित राय ग्रामीण ,केशव राय ,रामपुकार राय ,राकेश कुमार राय, गणेश महतो पूर्व मुखिया, वर्तमान मुखिया श्याम नारायण मोची, राम उदगार पोद्दार, शुभ कांत राय ,अनिल कुमार राय ,वचन देव राय ,राकेश राय ,अभिनय कुमार ,गणेश राय पूर्व प्रमुख सिकंदर राय ,अभिनय राय ,रविंद्र राय ,राम नरेश राय ,शिक्षक भगवान राय ,रामनाथ राय, चंदन राय सुरेंद्र राय ,दीपक कुमार राय ,सहित हजारों लोगों ने नम  आंखों से श्रद्धांजलि दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *