द प्लुरल्स पार्टी बिहार का हैं भविष्य , अनुपम सुमन

 

सुभाष राम की रिपोर्ट/ सहरसा
सहरसा द प्लुरल्स ही बिहार का भविष्य है, सिर्फ द प्लुरल्स पार्टी में ही वह क्षमता और सोच है जिससे बिहार का नवनिर्माण हो सकता है । बिहार अवश्य बदलेगा और इसी विश्वास के साथ  द प्लुरल्स का प्रत्येक कार्यकर्ता आगे बढ़े सभी अच्छे लोग पार्टी में हैं लेकिन आप सब को मज़बूत बनने की ज़रूरत है क्योंकि सिर्फ़ शक्तिशाली ही जीतते हैं यह बात प्लुरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन ने सहरसा में अपनी निर्माण-यात्रा के दौरान कही सहरसा के नगरपालिका चौक स्थित होटल गोल्डेन प्लाजा में आयोजित निर्माण यात्रा के दौरान कार्यकर्ताओं संबोधित करने के दौरान कहा साथ ही उन्होंने बिहार की राजनीति में द प्लुरल्स पार्टी की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि हमें इस बात की ख़ुशी है कि हमारी राजनीति के दबाव में अब जाति आधारित पार्टियाँ भी जाति-धर्म मुक्त राजनीति की बात कर रही हैं द प्लुरल्स पार्टी द्वारा रोजगार और उद्योग के मुद्दे को चुनावी घोषणा पत्र में शामिल करने की होड़ लगी हुई थी ।

द प्लुरल्स पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अनुपम सुमन कहा कि पार्टी संगठन को आगामी नई चुनौतियों को सामना करने हेतु नई रणनीति बनाने के उद्देश्य से राज्यव्यापी निर्माण यात्रा के क्रम में आज सहरसा पहुंचे हैं कहा कि निर्माण यात्रा का उद्देश्य बिहार में जाति-धर्म से ऊपर उठकर नई राजनीतिक पीढ़ी के निर्माण करने हेतु ज़िला, नगर, ब्लॉक, पंचायत, गांव तक  पार्टी कार्यकर्ताओं से सीधे संवाद के लिए निर्माण यात्रा कर रहे हैं।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *