एएनएम की सप्ताहिक बैठक एवं अनमोल एप्प के प्रशिक्षण का आयोजन

वंदना कुमारी की रिपोर्ट

गढ़पुरा: गढ़पुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर एएनएम की सप्ताहिक बैठक हुई जिसमें गढ़पुरा के सभी एचएससी की एएनएम मौजूद थी
 इस मौके पर बीएचएम मो० इमरान ने बताया के एचएससी समय पर खोलें तथा एचएससी एवं टीकाकरण केंद्रों पर सर्वे पंजी, आर सी एच एवं ड्यू लिस्ट अद्यतन रहना आवश्यक है जहाँ सभी पंजी अद्यतन नही पाया गया तो सम्बंधित एएनएम  तथा आशा से स्पष्टीकरण मंगा जाएगा वही बीएम सज्जन कुमार के द्वारा अनमोल एप्प का प्रशिक्षण सभी ए एन एम को दिया गया जिसमें बताया गया कि सभी जच्चा एव बच्चा का आरसीएच से सही सही जनकारी अनमोल एप्प पर ससमय इन्ट्री करने का प्रशिक्षण दी गयी साथ बताया गया कि सभी देता ससमय इन्ट्री करना सुनिश्चित किया जाय।

वहीं बिटीओ (पिरामल फाउंडेशन) मेराज हसन टीकाकरण केंद्र पर अविलंब सभी प्रकार की जांच, गर्भवती महिलाओं का एएनसी तथा बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं का ग्रेडिंग, काउंसलिंग तथा अन्य सभी पहलुओं के बारे में भी जानकारी दी गयी एवं बताया गया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत ही सभी प्रकार की जांच सुनिश्चित करें साथ ही सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ता कोविड19 टिकाकरण के लिए भी क्षेत्र में जागरूक करे। मौके पर डॉ० चंदन कुमार, बीएमसी यूनिसेफ के मुकेश कुमार तथा एएनएम आदि उपस्थित थी।

 

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *