कोरोना को लेकर स्थानीय प्रशासन ने वैक्सीनेशन में तेज गति लाई है। लेकिन तेज गति लाने के बावजूद भी वैक्सीनेशन कार्य में ग्रामीण वैक्सीन लेने नहीं पहुंच रहे हैं। जिस कारण प्रशासन को सिर दर्दी बनी हुई है। मालूम हो कि बेलदौर प्रखंड क्षेत्र के कुल 4 जगहों पर शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें पचोत उच्च विद्यालय, बेला नवादा पंचायत के मध्य विद्यालय मुरासी,दिघोन पंचायत के प्राथमिक विद्यालय उर्दू रुक्मिणी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में शिविर का आयोजन किया गया था। मालूम हो कि रुक्मिणीया प्राथमिक विद्यालय उर्दू में शिविर जो लगी हुई थी, उक्त शिविर में एक भी व्यक्ति 45 वर्ष से ऊपर वाले 70 वर्ष तक के व्यक्ति वैक्सीन लेने नहीं पहुंचे। वही सुदूरवर्ती क्षेत्र में वैक्सीन लेने से ग्रामीण भाग रहे हैं। वही पचोत उच्च विद्यालय मैं मात्र 20 व्यक्ति को वैक्सीन दिया गया। उक्त स्थल पर भी ग्रामीण वैक्सीन लेने से हिचक रहे हैं। मालूम हो कि प्रखंड क्षेत्र के बेला नवाद पंचायत के मुलाशी मध्य विद्यालय में शिविर लगाई गई थी।
उक्त शिविर में मात्र 10 व्यक्तियों को वैक्सीन दिया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेलदौर में दूसरा डोज लेने के लिए ग्रामीण पहुंचते हैं। लेकिन 84 दिन प्रक्रिया होने के कारण उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ता है। सरकार का गाइडलाइन है कि कोरोना काल में जो वैक्सीन दिया जा रहा है, हर एक ग्रामीण को वैक्सीन लेना अति आवश्यक है।
Leave a Reply