बिजली विभाग क़ी लापरवाही से एक युवक क़ी मौत , बहन के डोली उठने से पहले भाई क़ी अर्थी उठ गई ।

सुभम कुमार की रिपोर्ट ।
नालंदा :-  बिजली विभाग की लापरवाही से एक युवक की मौत हो गयी, कराय परशुराय थाना क्षेत्र सलेमपुर गाँव में शौच जाने के क्रम अहले सुबह एक युवक उपेन्दर विंद 20 वर्षीय की मौत करंट लगने से हो गयी. मौत का कारण विधुत विभाग की लापरवाही मानी जा सकती है. विधुत विभाग हर जगह खम्भे के तार पूर्व 2वर्ष से निचे टूटकर लटका हुआ था  जिससे करंट लग गया वही ग्रामीण क्षेत्र के पोल की स्थिति काफी खराब हो चुकी है.
ग्रामीणों ने बताया कि युवक उपेन्दर विंद घर से बाहर शौच के  लिए निकला था की तभी 440 वोल्ट की तार 2 वर्ष से टूटकर लटका हुआ था जिससे युवक वाह में सत गया . जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी.  मौके पर कराय परशुराय थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार ने पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोष्टमार्टम के लिए विहार शरीफ़ भेज सरद अस्पताल भेज दिया। ग्रामीण संतोष कुमार ने वताय क़ी मृतक उपेंद्र विंद के यहाँ उनकी वहन क़ी सादी समहोह था  जिसे 22/05/21 को उनके यहाँ वारत आई थी जिसमे बहन के डोली उठने के पहले ही भाई का अर्थी उठ गई , सरकार से मुआबजे की मांग की है साथ ही विधुत विभाग से तार बदलने का भी मांग किया है ।

घटना के बाद ग्रामीणों में गुस्सा है. ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की लापरवाही ही है की जगह-जगह खुले हुए तार लटके है, जिसके कारण लोगों की मौत हो रही है. मौत के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है और परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं दूसरी तरफ गुस्साए ग्रामीणों ने मुआवज़े की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *