आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।
हसनपुर कोरोना वायरस को लेकर बहुत से मजदूरों को जो दूसरे राज्य,जिलों में कमाने गए थे उन लोगों को प्रदेश में ही लॉक डाउन कर दिया गया है यह वह लोग हैं जो रोजाना कमाते हैं और खाते थे। इस परिस्थिति में वह महामारी से निपटने में प्रशासन और सरकार के साथ खड़े हैं ऐसे लोगों के सामने खाने-पीने,दवाई एवं राशन का संकट खड़ा ना हो इसलिए सांसद चौधरी महबूब अली कैसर व उनके प्रतिनिधि एवं सहयोगियों ने हेल्पलाइन जारीकर मदद का हाथ बढ़ाया है और दूसरे प्रदेश व अन्य जिलों में रह रहे जरूरतमंद लोगो को चिन्हित कर उनके घर राशन,पका खाना और आर्थिक मदद सरकार व प्रशासन के द्वारा पहुंचा रहे है। ताकि महामारी के बीच भुखमरी जैसी दूसरी बीमारी ना फैले। इस पूरे हेल्पलाइन का नेतृत्व खुद सांसद चौधरी महबूब अली कैसर कर रहे हैं उनकी टीम दिल्ली,पटना, खगड़िया,हसनपुर,सिमरी बख्तियारपुर से जुड़े लोग जो बिहार और बिहार के बाहर है उनकी हर संभव मदद कर रहे हैं। इस टीम से जुड़े एवं खगड़िया के प्रतिनिधि राकेश कुमार सिंह ने कहा है कि लॉक डाउन के पश्चात लोगों के फोन सांसद सहित उनसे जुड़े लोगों के पास खाने-पीने की समस्या को लेकर आने लगे थे तभी सांसद कैसर ने एक टीम बनाकर मदद की बात कही वही आज लगभग पांच हजार लोगों तक मदद पहुचाई गई है औऱ यह प्रयास निरतंर जारी रहेगा।
Leave a Reply