कई महीनों से स्वच्छ पानी से है वंचित लोगों।

अत्यंत कुमार की रिपोर्ट।
समस्तीपुर : रोसड़ा  प्रखंड के भिरहा पूर्व पंचायत के वार्ड नंबर 3 में पानी को लेकर हाहाकार मचा है
मई ,जून जैसे माह में जलस्तर काफी नीचे होने के कारण चापाकल  सूखने लगा है ।
लोगों को  पानी पीने की समस्या ना हो  इसके लिए बिहार सरकार की महत्वकांक्षी सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल को शुद्ध जल उपलब्ध कराया गया दुर्भाग्य नल जल योजना नाम का ही रह गया है ऐसा इसलिए कार्य है क्योंकि पंचायत स्तरीय प्रतिनिधि की रवैया ठीक नहीं होने के कारण लोगों को पानी से वंचित किया जा रहा है वार्ड नंबर 3 के ग्रामीण अशर्फी पासवान ,मिथिलेश पासवान ,गोपी पासवान ,रामचंद्र पासवान, रंजीत पासवान, बैकु पासवान, चंद्रशेखर पासवान, विनोद पासवान, सहित दर्जनों भर से ऊपर ग्रामीणों ने वार्ड नंबर 3 के वार्ड सदस्य एवं वार्ड सचिव पर आरोप लगाया है कि महीना में सिर्फ 5 दिन  पीने के लिए पानी देते हैं।

बचे 25 दिन पानी बंद कर देते हैं लोगों ने यह भी कहा कि 5 दिन सिर्फ पैसा तो सिलने के लिए पानी देते हैं उसके बाद बंद कर देते हैं जब कहने के लिए जाते हैं तो कहते हैं कभी रिचार्ज नहीं है तो कभी कहते हैं स्टेबलाइजर जल गया है।
बताते की  वार्ड नंबर 3 में 10,81000 की लागत से
अहिरा कल्याणपुर ,लपटोलिया भोरहा, सपैआ बसौली  तीनो टोल वार्ड नंबर तीन में ही आता है लोगों के घर तक पानी के लिए कनेक्शन लगा है लेकिन पानी नही मिल रहा है, वार्ड नंबर तीन में लगभग 50 से अधिक घरो में अभी तक कनेक्शन भी नही पहुँचा हैं।

ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया है कि वार्ड सचिव सुनील शाह द्वारा ₹200 मांगा जा रहा है पाइप लगवाने के  नाम पर।
वार्ड सदस्य सुनीत देवी के पति सत्यनारायण पासवान ने कहा कि  कोई पैसा नही दे रहा है मशीन खराब पड़ा है इस लिए लोगों को पानी नही मिल रहा है।
वार्ड सचिव सुनील साह ने कहा कि गलत आरोप है किसी से पाइप लगाने के नाम पर पैसा नहीं मांगा गया है।
अनुरक्षक शिव कुमार पासवान के पिता अशर्फी पासवान कहा कि अनुरक्षक की नौकरी के लालच में मैं अपना भूमि सरकार को दान में दिया है लेकिन 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी अब तक कुछ नहीं मिला है ना ही नौकरी मिला है नहीं पानी चलाने  का देहरी मजदूरी मिल रहा है अक्सर खराब रहता है लोगों से पैसा मांगने जाते हैं कोई नहीं देता है

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *