बच्चों के बीच हुई विवाद में चली गोली एक अधेड़ की मौत।

नालंदा जिले में लगातार गोलीबारी की घटना घट रही है। हरनौत थाना क्षेत्र इलाके के बड़की मुंढारी गांव में बच्चों के बीच हुए विवाद में एक अधेड़ की आंख में गोली मारकर हत्या कर दिया। घटना के संबंध में उग्र ग्रामीणों ने बताया कि 15 दिन पूर्व भी मामूली से विवाद को लेकर एक व्यक्ति की गोली मारकर जख्मी कर दिया था। जिसका इलाज पावापुरी में चल रहा है। बताया जाता है कि मछली मारने को लेकर बच्चों का दो गुट आपस में लड़ रहा था।

 

इसी दौरान मवेशी चराकर लौट रहे हीरा पासवान ने दोनो बच्चो को छुड़ाने की कोशिश की। जिसके बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने हीरा पासवान के ऊपर गोली चला दी। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की जानकारी मिलते ही हरनौत थाना पुलिस मामले की जांच को लेकर घटनास्थल पर पहुंची तो एक पक्ष के लोगों ने पुलिस पर रोडेबाजी व उसके ऊपर फायरिंग कर दिया। जिसमें हरनौत थानाध्यक्ष बाल-बाल बच गए।
घटना के बाद गांव की स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है एहतियातन भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक देसी पिस्टल भी बरामद किया है ग्रामीणों ने मृतकों के परिवार को मुआवजे की मांग को लेकर शव को नहीं उठने दे रहे हैं।गौरतलब है कि मल्लू राम गांव का दबंग व्यक्ति है जो कई घटनाओं में वांटेड रह चुका है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *