बढ़ते कोरोना महामारी को देखते हुए बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से तीन पंचायतो मे शिविर आयोजित कर 190 व्यक्तियों को कोविंड वैक्सीनेशन का टीका दिया गया । मालूम हो कि उक्त शिविर बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पिरनगरा, गवास में शिविर आयोजित की गई है। जिसमें बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 30,गवास 50, पिरनगरा 110 व्यक्तियों को कोविद वैक्सीन का टीका दिया गया। वहीं मौके पर एएनएम उषा कुमारी निशा कुमारी मणि कुमारी अनिता कुमारी नीतू कुमारी इंदु कुमारी डीएमयू मुकुंद रंजन सिंह डाटा ऑपरेटर सहित टीका स्थल केंद्र पर दर्जनों स्वास्थ्य कर्मी को लगाया गया साथ ही उक्त स्थल पर पानी पीने की व्यवस्था एवं कर्मचारियों को नाश्ते की व्यवस्था भी नहीं की गई
जब ग्रामीण चिलचिलाती धूप में टीका लेने के लिए आते हैं जब प्यास लगती है तो ग्रामीण दर-दर भटकने को मजबूर हो जाते हैं । जब से टीकाकरण शुरू हुआ तब से स्वास्थ्य कर्मचारियों को ना पानी एवं नाश्ते का प्रबंध नहीं दिया गया था। आपको बताते चलें कि अन्य राज्यों में कोरोना संक्रमण बढ़ते जा रहा है। जिसको लेकर कोरोना मरीज की संख्या प्रत्येक दिन बढ़ रहा है। उसके लिए हम लोगों को वैक्सीनेशन में तेज गति लाया जा है। मालूम हो कि कोरोना वैक्सीनेशन में 45 वर्ष से ऊपर 60 वर्ष से अधिक व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का टीका दिया जा रहा है। इसके लिए हर प्रखंड में कोरोना वैक्सीनेशन में तेज गति लाया है।तीन टीम बनाकर प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वैक्सीन को तेज गति के लिए जीविका दीदी, आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को लगाया गया है। वही टीका लिए गए व्यक्तियों को 30 मिनट तक अवलोकन कक्ष में बैठने को कहा जाता है साथ ही सोशल डिस्टेंस, मास्क हर एक व्यक्तियों को प्रत्येक दिन पहनना अतिआवश्यक है। वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच की बात की जाए तो आरटी पीसीआर 75 टूनेट 15 एंटी जैन 50 व्यक्तियों का सैंपल लेकर भेजा गया जिसमें एक भी व्यक्ति पॉजिटिव नहीं पाये गए।
Leave a Reply