आग लगने से कई एकड़ में लगे गेंहू, गन्ना व मक्का की फसल जलकर राख।

 

आज़ाद इदरीसी की रिपोर्ट।

हसनपुर प्रतिनिधि:- प्रखंड क्षेत्र की बरगांव पंचायत में हुई अगलगी की घटना में कई एकड़ जमीन में लगी फसल जलकर राख हो गया,जिससे लोगों का भारी नुकसान हुआ। शोभेपुरा गांव के वार्ड संख्या 14 के एक घर में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया,वहीं दूसरी ओर पास में ही गेहूं के खेत में लगी आग से लगभग कई एकड़ में लगी गेंहू,गन्ना व मक्का की फसल जलकर राख हो गयी। अगलगी की घटना के बाद पीड़ित परिवारों में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें कि हसनपुर प्रखंड क्षेत्र के शोभेपुरा गांव में गुरुवार की दोपहर कारीकांत यादव के घर मे आग लग गई जिसके बाद देखते देखते ही बगल के गेहूं के खेत में भीषण आग लग गई। जबतक लोग आग की लपटें देख मौके पर पहुंचते,तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया। सैकड़ों लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग की लपटें इतनी तेज थी कि देखते ही देखते लगभग कई एकड़ में लगी गेहूं की फसल जल कर राख हो गयी। अगलगी की घटना में शोभेपुरा गांव निवासी कारिकान्त यादव के घर,लीला देवी एक एकड़,मकेश्वर यादव पांच कट्ठा, कृष्ण कुमार यादव तीन कट्ठा में लगी गन्ना की फसल जलकर राख हो गई,रामदेव यादव सोलह कट्ठा, कृष्ण कुमार यादव बारह कट्ठा,गंगा प्रसाद यादव दस कट्ठा,मनोरंजन बीस कट्ठा में लगी गेहूं की फसल,रामसज्जन यादव पांच कट्ठा,सत्यम कुमार पांच कट्ठा मक्का की फसल जलकर राख हो गयी। घटना की सूचना पर अग्निशमन यंत्र से आग पर काबू किया गया। राजद नेता शम्भू भूषण यादव ने इस विकट परिस्थिति में सभी किसानों को अभिलंब मुआवजा देने की मांग स्थानीय प्रशासन से किया है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *