महिला थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई महिला।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।
 बेलदौर थाना क्षेत्र के पनसलवा गांव निवासी सुदीप कुमार का पत्नी प्रीति कुमारी ने महिला थाना खगड़िया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में वर्णित है कि गुरुवार को उन्होंने अपने ननद नीलम कुमारी के साथ अपने घर में बैठकर खाना बना रही थी की रात 8:30 बजे के करीब पनसलवा गांव के ही नागों सिंह का पुत्र कारे लाल सिंह,विपीन कुमार,और मोगल सिंह का पुत्र सुधिर सिंह एवं जवाहर सिंह ने तीन अज्ञात आदमी के साथ आया ।

हमारे मकान के खिड़की को तोड़ दिया और घर में घुसकर हमें और हमारे नंनद का बाल पकर कर खिंचतें हुए धर्ती पर पटक दिया और मारपीट करने लगा जिससे हमारी नंनद बेहोश हो गई।

उन्होंने ने बताई की तीनों अज्ञात आदमी को नहीं पहचानती है। लेकिन उन्होंने बताई कि चेहरा देखने के बाद वे उन्हें पहचान जाएगी। उन्होंने ने आरोप लगाया कि घर में एलईडी टीवी था जिसका कीमत करीब 36 हजार रुपया बताया जा रहा है उसे भी तोर दिया गया है एवं आवेदिका के गले में मंगलसूत्र लगभग 20 हजार रुपया का था।

जिसे भी कारे लाल सिंह ने छीन कर भाग गया। लड़ाई झगडे दिन से सभी परिजन डरे और सहमें हुए रहते हैं। आवेदिका ने बेलदौर थाना अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए बोले कि हमने बेलदौर थाना में आवेदन देने जाते हैं तो डांट फटकार कर भगा दिया जाता है जिससे थक हार कर उन्होंने महिला थाना खगड़िया में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *