राजकमल कुमार / खगड़िया / रिपोर्टर ।
खगड़िया जिले के बेलदौर प्रखंड के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर16 आजाद नगर गांव निवासी ननधिर मुनि के 35 बर्षीय पुत्र मनोहर मुनि लगभग पांच महीनों से
त्रिदेव चिमनी पर मजदूरी कर रहे थे।
वहीं त्रिदेव ईट चिमनी पर से ईट लेकर आ रहे थे ठ्ठठा पठिक होटल के समीप मोटर साईकिल को बचाने के दौरान पिछे से ट्रक ठोकर मार दिया जिससे ट्रैक्टर पलट गया । ट्रैक्टर के दौरान मजदूर की दब कर मौत घटना स्थल पर ही हो गई ,घटना स्थल पर मानसी थानाध्यक्ष पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगडिय़ा भेज दिया।पोस्टमार्टम के बाद शव पहुचते ही परिजनों चीख पुकार के साथ मातमी सन्नाटा पसर गया।
Leave a Reply