विभूतिपुर थाना क्षेत्र के भरपुरा चौर से पुलिस ने गुप्त सूचना पर छापेमारी कर दो पिकअप समेत 448 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया
रोसड़ा डीएसपी सहरियार अख्तर प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया कहा कि शराब की बड़ी खेप उतने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके लेकर ठिकाने के चारो तरफ पुलिस बल को तैनात कर घेराबंदी कर दिया गया था छापेमारी के दौरान
दो पिकअप वाहन सहित विदेशी शराब बरामद किया। जिसमें कुल 448 कार्टून,में 14 हजार तीन सौ चार बोतल जिसकी कुल मात्रा 3907 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।
Leave a Reply