एसडीओ के सामने पहुंचे आत्मदाह करने पंहुचे , पुलिस ने लिया हिरासत में।

अत्यंत कुमार  की रिपोर्ट :-

समस्तीपुर जिले के रोसड़ा प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित सीओ द्वारा एरौत गांव के सरकारी जमीन से अतिक्रमण नहीं हटवाने पर जटाशंकर सिंह पहुॅंचें आतमदाह करने रोसडा़ एसडीओ कार्यालय
रोसड़ा प्रखंड में पदस्थापित सीओ सीओ पर आरोप लगाया गया है कि उनके द्वारा सरकारी जमीन पर आठ महीने से घर बनवाया जा रहा।
 सरकारी जमीन खाली करने के बदले घर बनाने से नाराज थे जटाशंकर सिंह
 180 दिनों में खाली होना है अतिक्रमण, 240 दिन बाद भी खाली नहीं हुआ

अनुमंडल लोक शिकायत पदाधिकारी 15 दिसमबर 2020 को दे चुके है खाली करने का आदेश
 अतिक्रमण खाली करने के बजाय सीओ घर बनबा रहीं थी, जिसका जटाशंकर सिंह कर रहे थे विरोध
 एसडीओ, डीएम को 12 मार्च को ही दे चुके थे आवेदन 19 मार्च को आत्मदाह करने पहुॅंचें थे जटाशंकर सिंह ।

सरकारी जमीन खेसड़ा 1649, 1651, 1665, 1146, 1140, 1522 एवं 1526 पर बन रहे मकान का कर रहे थे विरोध
 सीओ अतिक्रमण वाद 02-2020-21 चला रहे है, लेकिन हटाने के बदले घर जुड़वा रहे है , ऐसा है आरोप जटा शंकर सिंह ने लगाया है।

रोसड़ा एसडीओ ब्रजेश कुमार ने मामले को लेकर कहा कि आवेदन दिया गया था। अतिक्रमण किए लोगों पर नोटिस जारी की गई से मामले की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात बताइए

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *