अत्यंत कुमार / रोसड़ा ।
समस्तीपुर जिले में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही थी वही शिवाजी नगर ओपी पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी चोरी की बाइक के साथ 5 युवक को किया गिरफ्तार।
शिवाजी नगर ओपी अंतर्गत गौरा गांव में एक शादी समारोह में मोटरसाइकिल चोर गैंग मोटरसाइकिल चोरी कर भागने का किया प्रयास कर रहा था एक चोरी की मोटरसाइकिल के साथ रंगे हाथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया तथा पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची पुलिस ने मंतोष कुमार को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की तो मंतोष कुमार ने अपने एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता स्वीकार किया
और विभिन्न जगह से चोरी किए गए मोटरसाइकिल को बेचने एवं छुपा कर रखने की बात बताया तत्पश्चात पुलिस द्वारा गोरा गांव से तथा दूसरा मोटरसाइकिल महादेवा मियां बांध के सचिन कुमार नामक व्यक्ति के पास से बरामद किया है।
रोसड़ा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सहरियार अख्तर ने प्रेसवार्ता कर मामले को खुलासा किया
बाइक चोरी मामले में पांच युवक गिरफ्तार जिसमे
1. प्रमोद कुमार राय पेसर बिकाऊ राम, रन्ना
2. चंदन कुमार पिता विश्वनाथ प्रसाद, महादेवा थाना रोसडा़
3. मंतोष कुमार पेसर राम नरेश मंडल, शिवाजी नगर ओपी क्षेत्र
4 सचिन पासवान पेसर नथुनी पासवान ,ग्राम गोरा
5. अभिषेक कुमार प्रेशर भोला महतो ,ग्राम सिरौली थाना खानपुर हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्य आरोपी पप्पू कुमार अभी भी फरार है गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी किया जा रहा है।
प्रेसवार्ता के दौरान रोसड़ा थाना अध्यक्ष सीता राम प्रसाद, सर्किल इंस्पेक्टर जयकांत साह, शिवाजी नगर ओपी अध्यक्ष कोमल राम उपस्थित थे।
Leave a Reply