सतीश कुमार यादव / समस्तीपुर
समस्तीपुर जिले में गुरुवार को महाशिवरात्रि को लेकर कई जगह पर शिव बारात निकाली गई जिसमें देखने के लिए सड़कों पर लोगों की भीड़ घंटों लगी रही। जिस कारण लोगों को आवाजाही में परेशानी हुई। समस्तीपुर जिले के रोसडा़ व दूधपुरा में महाशिवरात्रि के अवसर पर भव्य झांकी निकाली गई।
झांकी में शिव पार्वती समेत भूत पिशाच के रूप में कलाकार शामिल हुए वहीं बड़ी संख्या में बाराती के रूप में लोग शामिल हुए। बाजे गाजे के साथ निकाली बारात का आकर्षण किसी बड़े बारा से कम नहीं था आतिशबाजी और पटाखे का भी दौर चल रहा था।
Leave a Reply