पुलिस ने डीलर को लगाया फटकार, जाने पूरी मामला।

 

एम. नईमुद्दीन आजाद की रिपोर्ट।

समस्तीपुर: जिले के मथुरापुर ओपी के पुलिस ने बेगमपुर स्थित पुल के निकट चल रहे जनवितरण प्रणाली बिक्रेता को लॉक डाउन का पालन नही करने पर लगाया फटकार। उपभोक्ता ने बताया कि हमलोग सुबह से ही अनाज लेने के लिए लाईन में खड़े हैं परन्तु अबतक अनाज नही मिला है डीलर के द्वारा अनाज देने में विलम्ब किया जा रहा है। बताया जाता है कि डीलर मांडवी जायसवाल के यहां गत दो दिनों से मार्च माह का अनाज दिया जा रहा है। सुबह से ही महिला पुरुष कतार में लग जाते हैं। जानकारी के अभाव में ये लोग एक मीटर की दूरी भी नही बना पा रहे हैं।

 

जिसके कारण लॉक डाउन का पालन पूर्ण रूपेण नही हो रहा है। ग्राहक एक दूसरे से सटे दिखाई दे रहे हैं,डीलर के द्वारा दूरी बनाने के लिए कोई निशान भी नही बना हुआ है जिससे ग्राहक एक दूसरे से दूरी नही बना पा रहे हैं। जब इस बात की जानकारी मथुरापुर ओपी को हुई तो उक्त डीलर के यहां पहुंच कर बांके बिहारी ने डीलर को जमकर फटकार लगाई तथा कहा कि सभी को कम समय में अनाज देने की व्यवस्था करें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *