बेलदौर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 मे बीते रात्रि आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति की जलकर स्वाहा हो गया। मालूम हो कि डुमरी पंचायत के वार्ड नंबर 15 में रात्रि करीब 11:55 आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति के नुकसान हो गई । वही पीड़ित पंचलाल पासवान एवं उनकी पत्नी ने बताया कि हम सभी परिवार घर में सो रहे थे कि घर के पीछे से आग लग गई । वही किसी तरह जान बचाकर बाहर निकले ।आग लगने से मेरे पुत्र गोरख कुमार पिता पंचलाल पासवान तथा पंच लाल पासवान पिता जागेश्वर पासवान के एक एक घर जलकर राख हो गया।
वहीं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। वहीं पूर्व लोजपा जिला उपाध्यक्ष गौतम पासवान ने बताया कि आग लगने की सूचना अंचलाधिकारी अमित कुमार को दे दी गई है। वही सीओ अमित कुमार ने बताया कि आग लगने की जानकारी हमें प्राप्त हुई है। वहीं पीड़ित परिजनों के द्वारा आवेदन दिया जाएगा तो आवेदन के आलोक में जांच-पड़ताल कर उचित मुआवजा दिलाया जाएगा।
Leave a Reply