बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा पंचायत के वार्ड नं 14 में दो पक्षों में जमकर मारपीट की घटना हुई । मामला बीते शुक्रवार की देर शाम की है ।जहां चाचा और भतीजे में हो रहे विवाद के बाद मामला ने तूल पकड़ा और दो पक्षों से लाठी डंडे और हरवे हथियार के दम पर जमकर मारपीट हुई। जिसमें दोनों पक्षों से महिला सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गए ।
जानकारी के अनुसार पीरनगरा गांव निवासी 21वर्षीय युवक पांडव यादव पिता कपिलदेव यादव का अपने भाई पंकज यादव के साढू बुद्धन यादव पिता गोनर यादव की 40वर्षीय पत्नी रुबी देवी से अवैध संबंध था और उक्त युवक और महिला दो दिन पहले बुधवार से ही घर से फरार थे ।इसी विवाद को लेकर चाचा जीवन यादव पिता श्रीप्रसाद यादव और भतीजा विकास यादव पिता कपिलदेव यादव में विवाद हो रहा था ।
बढ़ते विवाद को देखते हुए बीचबचाव में गए भरत राय को उक्त लोगों ने पीट दिया जिसके बाद दोनों पक्षों से जमकर लाठी और डंडे की वर्षा होने लगी । मालूम हो कि पांडव यादव का विवाह 24 साल में ही 12 जनवरी को हुआ है और वह दो बेटी की माँ रूबी देवी को लेकर हुआ फरार हो गया है ।
इस मारपीट में एक पक्ष से कैली देवी पति कपिलदेव यादव उम्र 45वर्ष, कपिलदेव यादव पिता रघुनी यादव 50वर्ष, पंकज यादव पिता कपिलदेव यादव 28 वर्ष वहीँ दूसरे पक्ष से भरत राय पिता भूमि राय 65 वर्ष, रमेश राय 32वर्ष, राजीव राय 30 वर्ष सभी पिता भरत राय घायल हो गए । वही परिजनों ने सभी को बेलदौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद प्रथम स्थान पक्ष से मां कैली देवी और पुत्र पंकज यादव, वहीँ दूसरे पक्ष से पिता भरत राय और पुत्र रमेश राय को बेहतर इलाज के लिए खगड़िया रेफर कर दिया
Leave a Reply