शहर में जाम की समस्या से जूझ रहे लोग, खानापूर्ति कर रहे हैं प्रशासन।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर ।

बेलदौर बाजार रोज की तरह जाम लग रहा है। जाम की समस्या से बेलदौर बाजार जूझ रहे हैं। मालूम हो कि बेलदौर बाजार के मध्य से पनसलवा बोबील सड़क गुजरती है। जिसके कारण बड़ी संख्या में वाहनों की आवागमन होती है। दूसरी ओर सड़क के किनारे फुटकर दुकानदारों दुकान लगाए रहते हैं। व्यस्तम सड़क और अतिक्रमण के कारण बेलदौर बाजार में हर रोज जाम लगाता रहता है।

इससे यात्रियों और वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। कई दिन तो घंटो जाम लगा रहता है। मालूम हो कि रविवार को करीब दो बजे बेलदौर प्रशासन की गाड़ी जब गस्ती करने के लिए जा रहे थे तो वह गाड़ी भी जाम में फस गया। जिस कारण 1 घंटे तक जाम को हटाने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ा। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार जब भारी वाहन बेलदौर बाजार होकर गुजरती है तो जाम लग जाता है। मालूम हो कि 2 वर्षों से अतिक्रमणकारि अंचल प्रशासन के द्वारा कार्यवाही नहीं किए जाने से फुटकर विक्रेता सड़क किनारे ही दुकान लगाते हैं।

व्यवसायियों को लोड अन लोड किया जाता है, जिससे जाम लगता है। वही अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रंजन कुमार राज ने बताया कि बेलदौर बाजार में जाम की समस्या के कारण अब आसपास के लोगों यहां से खरीदारी को मुंह मोड़ने लगे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि गौशाला बाईपास सड़क निर्माण के बाद यही जाम से छुटकारा मिलेगा।

तत्काल अंचल प्रशासन को ऑटो स्टैंड काली स्थान चौक से हटाकर दूसरे जगह शिफ्ट करना चाहिए। ताकि जाम की समस्या खत्म हो जाए। इस संबंध में सीओ अमित कुमार ने बताया कि जल्द से जल्द अतिक्रमणकारियों को अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वही ऑटो स्टैंड को लेकर भी जमीन चिन्हित किया गया है, जिसे उक्त स्थल पर शिफ्ट किया जाएगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *