चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है, प्रशासन हैं बेखबर।

राजकमल कुमार / रिपोर्टर

बेलदौर प्रखंड क्षेत्र में चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं पुलिस प्रशासन आंख बंदकर कुंभकरण की नींद में सोए रहते हैं। बेलदौर बाजार में जब कोई घटना होती है तो 1 से 2 दिन तक पुलिस बल के साथ लगातार गस्ती करती है। वहीं पुलिस प्रशासन किसी चौक चौराहा पर रोककर कई घंटों तक गाड़ी लगा कर छोड़ देते हैं। खानापूर्ति के लिए सिर्फ गाड़ी बेलदौर थाना से फुलवरियाडिह तक आवाजाही करके फिर थाना में पुलिस गाड़ी लगा देते हैं।

मालूम हो कि बेलदौर पीनगरा पथ अवस्थित आशीष भगत के गोदाम में चोरों ने सेंध मार दी। वही गजेंद्र साह ने बताया कि पीरनगरा रोड में अवस्थित धर्म कांटा के नजदीक आशीष भगत और गजेंद्र साह दोनों मिलकर पार्टनरशिप में उसी के गोदाम में मकई के करीब 16 सौ पैकेट रखे थे। वही पीछे से छोटे भैय्या चोर ने मकई का करीब 50 बोरा काटकर मकई चोरी कर लिया। वही घर पीछे के गेट जाली नुमा होने के कारण यह घटना घटी।

 

वही गजेंदर साह ने बताया कि पीछे से सूअर भी जाता था मकई खाते देख कर घरवालों को सूचना दिया तब जाकर गोदाम देखें तो पता चला छोटे भैय्या चोर के साथ-साथ बड़े चोर भी अपना हाथ साफ कर लिए। बेलदौर बाजार में लगातार 1 सप्ताह में यह दूसरी घटना बताई जा रही है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *