Samastipur :- रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत राज मोतीपुर में सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के तहत आधुनिक ग्रामीण हाट , योगा पार्क, ओपन जिम, तालाबों का सौंदर्यीकरण , अमृत सरसरोवर, मुक्तिधाम, चिल्ड्रेन पार्क, ठोस तरल अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, पोषण वाटिका, गोवर्धन योजना अंतर्गत बायोगैस प्लांट, मॉडल पंचायत सरकार भवन, बाल वाटिका, पंचायत अंतर्गत सघन वृक्षारोपण, शिक्षा के लिए स्मार्ट क्लास, विद्यालय में आधुनिक खेल मैदान का निर्माण के साथ पंचायत स्वागत द्वार को सुचारू ढंग से धरातल पर उतर पंचायत में बेहतर कार्य किया गया है।
पंचायत में सरकारी योजना के सफल संचालन को लेकर दिल्ली में बाल हितेषी एवं स्वास्थ्य पंचायत , राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार, नाना जी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार, बिहार व जिला में कई सम्मान से सम्मानित किया जा चूका है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 के विजेताओं की अंतिम सूची पंचायती राज विभाग के द्वारा जारी की गई है। जिसमें मोतीपुर पंचायत के मुखिया प्रेमा देवी शामिल है। राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार 2025 की सूची में मुखिया प्रेमा देवी का नाम शामिल होने पर पंचायत के लोगों ने खुशी जताई है।