पीरौना गाँव में व्रजपात के चपेट में आने से युवक की मौत।

संजय भारती
समस्तीपुर। हसनपुर थाना क्षेत्र के अहिलवार पंचायत के पीरौना गाँव के वार्ड संख्या 2 निवासी राजू महतों के लगभग 20 वर्षीय पुत्र प्रवीण कुमार का असामयिक निधन बुधवार की सुबह 7:00 बजे के आसपास गन्ना पटवन के दौरान व्रजपात की चपेट में आने से हो गया।

प्रवीण कुमार के असामयिक निधन से परिवार सहित पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया तो परिजन चीत्कार मारकर रो रहे हैं तो वहीं ग्रामीण काफी गमगीन है। 

घटना को लेकर हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ राजद नेता रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से प्रार्थना किया है की मृतक को अपने श्री चरणों में स्थान दें और परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। वहीं श्री मंडल ने प्रशासन से मांग किया है कि मृतक के परिजनों को उचित सहायता राशि उपलब्ध कराया जाय।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *