अप्रैल के इस तारीख को पटना के गांधी मैदान में होने वाली है ऐतिहासिक रैली लाखों लोगों के आने की संभावना

मुज़फ्फरपुर– जन सुराज पार्टी द्वारा आगामी 11 अप्रैल 2025 को पटना के गांधी मैदान में होने वाली *बिहार बदलाव रैली* की तैयारियों को लेकर 2 अप्रैल मुजफ्फरपुर जिला पार्टी कार्यालयक में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदेश कार्यसमिति, राज्य कोर समिति, जिला समिति, एवं प्रखंड स्तर के सभी सदस्यों ने भाग लिया।
जहां पार्टी पदाधिकारियों ने रैली की सफलता के लिए रणनीति बनाई और संगठनात्मक मजबूती पर चर्चा की। जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक ने प्रेसवार्ता कर रैली की तैयारी को लेकर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक पंचायत से 100 लोग इस रैली में भाग लेंगे। लाखों की भीड़ इस रैली में आने वाली है और हमारा प्रयास रहेगा कि सबसे ज्यादा भागीदारी मुजफ्फरपुर जिला से हो।

आगे उन्होंने बताया कि यह बिहार बदलाव रैली उनलोगों के लिए है, जो बिहार में बदलाव देखना चाहते हैं। यह रैली वैसे लोगों के लिए है जो शिक्षा के लिए पलायन कर रहें हैं, रोजगार के लिए पलायन कर रहें। जिन्हें बिहार में सही स्वस्थ की सेवा नहीं मिल रही। यह परिवर्तन रैली वैसे प्रताड़ित लोगों के लिए है।

वहीं बैठक में सभी उपस्थित सदस्यों ने पूरी प्रतिबद्धता के साथ *बिहार बदलाव रैली* को ऐतिहासिक बनाने का संकल्प लिया।बैठक के मौजूद जन सुराज जिला अध्यक्ष इंद्रभूषण सिंह अशोक, जिला महिला अध्यक्ष उषा सिंह,पूर्व आईपीएस जितेंद्र मिश्रा, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मीरा कुमुदी, किशोर कुणाल, नवल किशोर रावत, जिला संयोजक फहाद आजम और अन्य जन सुराजी मौजूद रहें।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *