पसराहा स्थित राजकीय पोलिटेकनिक खगड़िया में स्वस्थ शिविर लगा कर छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य जांच कराया गया। शनिवार को संस्थान परिसर में जुपिटर शक्ति कंसल्टेंसी सर्विसेस के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सिद्धि विनायक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस के चिकित्सक डॉ सूर्य भूषण पांडेय, डॉ निशा कुमारी एवं सहयोगी गुड़िया कुमारी की टीम द्वारा छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य जांच किया गया। संस्थान के प्राचार्य संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्येक सप्ताह के एक दिन चिकित्सक द्वारा छात्र छात्राओं का निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच कराया जाता है।
साथ ही उन्हेंने बताया कि छात्र छात्राएं जब तक स्वस्थ नहीं रहेंगे तब तक वे किसी भी क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे चाहे वो पढ़ाई हो या खेल कूद। इसीलिए छात्र छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहना काफी महत्वपूर्ण है।
Leave a Reply