क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

खगड़िया – पसराहा थाना क्षेत्र के सोंडीहा में छोटे-छोटे बच्चों द्वारा क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रत्येक साल की तरह साई ज्ञान गंगा आवासीय विद्यालय सह कोचिंग सेंटर सोंडीहा में शुक्रवार को छात्र छात्राओं के द्वारा क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उदघाटन मुख्य अतिथि पसराहा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जय चन्द्र कुमार और संस्थान के प्राचार्य विरेंद्र सिंह ने फीता काटकर किया। मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक कुमार गौरव, शिक्षक टिंकू शर्मा, दीपक कुमार, विकाश कुमार, संजीत कुमार, नीतीश कुमार, अमित कुमार, छोटू कुमार, धर्मवीर कुमार, पिंटू कुमार प्रदीप कुमार, हिमांशु कुमार, जितेंद्र प्रजापति, राहुल कुमार, नीतीश कुमार सामाजिक कार्यकर्ता अखिलेश कुमार सहित दर्जनों गार्जियन उपस्थित थे। पंचायत समिति सदस्य जय चंद्र कुमार उर्फ ध्रुव सिंह ने बताया सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों के विकास में मदद करते है। सांस्कृतिक कार्यक्रम बच्चों को कला, संगीत, नृत्य और नाटक जैसे विभिन्न कला रूपों के माध्यम से खुद को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे उनकी रचनात्मकता और कलात्मक प्रतिभा निखरती है। विद्यालय के प्राचार्य वीरेंद्र सिंह ने बताया कि क्विज प्रतियोगिता एक मनोरंजक और ज्ञानवर्धक गतिविधि है जिसमें प्रतिभागियों से विभिन्न विषयों पर प्रश्न पूछे जाते हैं और उन्हें उन प्रश्नों के उत्तर देने होते हैं। यह एक लोकप्रिय तरीका है ज्ञान का परीक्षण करने, सीखने को प्रोत्साहित करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने का।क्विज प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष कराया जाता है।

क्विज प्रतियोगिता में एक से आठ वर्ग के छात्र छात्राओं ने भाग लिया। सभी प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को कॉपी, कलम, व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। वही डांस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वतीय एवं तृतीय प्रतिभागियों को भी कॉपी, कलाम व ट्रॉफी से सम्मानित किया गया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *