रोसड़ा प्रखंड अंतर्गत रहुआ से सेंटर चौक होते हुए मिल्की, राजवाड़ा, त्रिमुहानी बाध तक बीते कई वर्षों से सड़क जर्जर होने के कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रही थी। मंगलवार को विधान पार्षद मोहम्मद कारी सोहैब ने शून्य काल में बिहार विधान परिषद में अपने गांव रहुआ से त्रिमुहानी बाध तक सड़क निर्माण करने कि बिहार विधान परिषद में की है। जगह-जगह गड्ढे हैं तथा सड़क पूर्णता जर्जर है जिससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। वहीं दूसरी और विधान पार्षद मोहम्मद कारी सुहेब ने सदन में कहा कि रोसड़ा शहर से दरभंगा, बेगूसराय, खगड़िया, सहरसा, सुपौल, आदि जगह जान का रास्ता है। जिससे रोसरा शहर में प्राय जाम की स्थिति बनी रहती है। लोगों को काठी काठी नई का सामना करना पड़ता है।

जाम की समस्या से निजात के लिए रहुआ चौक से बांध रोसरा शहर की ओर जाती है उसे पर बाईपास निर्माण कराया जाए। ग्रामीण कार्य मंत्री ने कहा कि रहुआ से त्रिमुहानी बाध तक जल्द ही सड़क निर्माण किया जाएगा तथा जल्द ही रोसरा में बाईपास का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा।
Leave a Reply