समस्तीपुर आइसा – आरवाईए द्वारा बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा का ताजपुर पहुंचने पर स्थानीय आइसा-आरवाईए एवं भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने यात्रा में शामिल छात्र-युवा नेताओं को डंका बजाकर आगवानी किया। गांधी चौक पहुंचने पर छात्र-युवा नेताओं को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर महात्मा गांधी के प्रतिमा एवं रविदास जी की तस्वीर पर माल्यार्पण के बाद एक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता आरवाईए के जिला अध्यक्ष आसिफ होदा ने की। सभा का संचालन भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने किया। सभा को संबोधित आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार, आइसा जिला अध्यक्ष लोकेश राज, दीपक यदुवंशी , गौतम कुमार, मो० फ़ैज़, मनीषा कुमारी, मो० एजाज, ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह, जीतेंद्र सहनी, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज कुमार सिंह, रत्न सिंह, राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास आदि ने किया।
मौके पर सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिला सचिव सुनील कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में शिक्षा -परीक्षा एवं बहाली पर राज्य सरकार के संरक्षण में माफिया तंत्र का कब्जा है। चाहे बीपीएससी का परीक्षा हो, शिक्षक पात्रता परीक्षा हो, पुलिस भर्ती परीक्षा हो या कोई अन्य परीक्षा, सभी का पेपर लीक हुआ है और इस प्रक्रिया में योग्य अभ्यर्थी भी छट जाते हैं। बीपीएससी परीक्षा में भी गड़बड़ी हुई है। बीपीएससी पीटी परीक्षा रद्द कर पुनः परीक्षा लेने, परीक्षा-पेपर लीक व बहाली में अनियमितता की उच्च स्तरीय जांच कराने, शिक्षा-परीक्षा-पेपर लीक पर सख्त कानून बनाने, जेल में बंद छात्र-शिक्षक को बिना शर्त रिहा करने एवं उन पर दर्ज मुकदमा वापस लेने, विश्वविद्यालयों में व्याप्त आर्थिक-प्रशासनिक अनियमितता पर रोक लगाने की मांग की।
आरवाईए के जिला सचिव रौशन कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए पंचायत स्तर पर उच्च विद्यालय एवं डीग्री कालेज खोलने, नौकरियों में 70 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने, 5 हजार रुपए बेरोजगारी भत्ता देने, छात्र संघों का चुनाव कराने, युवा आयोग का गठन करने की मांग की।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुए आइसा के स्थानीय नेता जीतेंद्र सहनी ने 2 मार्च को पटना के गांधी मैदान में भाकपा-माले द्वारा आहूत बदलो बिहार महाजुटान रैली को बड़ी भागीदारी से सफल बनाने की अपील प्रखंड के छात्र-युवाओं से की।
Leave a Reply