झांसा देकर किसान का एटीएम बदलकर 28 हजार रूपया निकाला

समस्तीपुर:- राशि निकासी के बाद पिन कैंसिल करने का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदला और तुरंत 28 हजार रूपये का निकासी कर भोले-भाले किसान को चूना लगा दिए जाने का मामला सामने आया है। बताया जाता है कि मामला ताजपुर थाना क्षेत्र के मोतीपुर वार्ड 26 के निवासी किसान ललन दास का है। पीड़ित किसान मंगलवार को अस्पताल चौक स्थित एसबीआई के एटीएम से पैसा निकासी को पहुंचे। पीड़ित किसान जरूरत के अनुसार राशि निकासी के बाद ज्योंही एटीएम रुम से निकलने लगा, एटीएम के बाहर पहले से मौजूद एक युवा अंदर आते हुए कहा कि आपका पीन कैंसिल नहीं हुआ है, कैंसिल कीजिए। किसान उसके झांसे में आकर पीन कैंसिल करने लगा लेकिन उक्त व्यक्ति ने कोई बटन दबा दिया था जिस वजह से पीन कैंसिल नहीं हो रहा था, फिर संदिग्ध युवक ने अपने को एटीएम कर्मी बताते हुए किसान का कार्ड एटीएम से खींच लिया और पल भर में उसी बैंक का दूसरा एटीएम कार्ड पकड़ा दिया और मैसेज कैंसिल भी हो गया। शक होने पर पीड़ित किसान ने पुनः एटीएम में कार्ड डालकर चेक किया तो कार्ड को कैंसिल बताया। शक होने पर किसान ने कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर जो किसान के पुत्र के पास था, फोन कर के पूछने पर पहले 9 हजार, पुनः 9 हजार 500 एवं अंत में पुनः 9 हजार 500 रूपये का निकासी कर लिया। युवक कुल मिलाकर 28 हजार रूपए की निकासी कर फरार हो गया।

बचा 5 हजार रुपए किसान के पुत्र अमनदीप ने अपने जीजा पर ट्रांसफर कर 5 हजार रूपए बचाने में कामयाब रहा। इस बाबत पीड़ित किसान ने ताजपुर थानाध्यक्ष शनि कुमार मौसम को आवेदन देकर सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपी को पकड़ने एवं रूपये बरामदगी की गुहार लगाई है। वहीं भाकपा माले प्रखंड कमिटी सदस्य ब्रह्मदेव प्रसाद सिंह ने एटीएम फ्राड गिरोह का क्षेत्र में सक्रिय होने की बात बताते हुए पुलिस से गिरोह पर कारवाई करने की मांग की है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *