बक्सर पहुंची जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा, पूर्व आईपीएस-जन सुराज के युवा प्रदेश अध्यक्ष कर रहे नेतृत्व।

बक्सर:- जन सुराज के प्रदेश युवा अध्यक्ष आनंद मिश्रा के नेतृत्व में चल रही जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा बुधवार को तियरा बाजार प्रह्लाद राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से शिवप्रभा गैलेक्सी-शिवप्रभा उत्सव वाटिका बक्सर तक पहुंची। इस यात्रा के तहत आनंद मिश्रा और उनकी टीम पूरे बिहार में 20,000 किलोमीटर की बाइक रैली कर रहे हैं। 100 बाइकर्स के काफिले के साथ निकली इस यात्रा का उद्देश्य जन सुराज की जमीनी पकड़ को और मजबूत करने तथा पार्टी उम्मीदवारों को जनता का समर्थन परखना है। जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा ने 8वें जिले बक्सर में प्रवेश किया है। पटना, अरवल, जहानाबाद, गया, औरंगाबाद, रोहतास, कैमूर के बाद जन सुराज युवा संघर्ष यात्रा बक्सर पहुंची है। 

पत्रकारों को संबोधित करते हुए आनंद मिश्रा ने कहा, जन सुराज से जो भी स्थानीय लोग जुड़े हैं उनमें से ही नेतृत्व खड़ा करने का प्रयास कर रहे हैं। जन सुराज स्थानीय नेतृत्व को ही बढ़ावा देगा। जिले में अगर नेता दायित्व लेते तो जिले की ये दुर्दशा नहीं होती। स्थानीय नेतृत्व को राजनीति में आगे आना होगा। मैं नौकरी छोड़कर राजनीति में आया हूं। मैं बक्सर के अस्तित्व को वापिस दिलाने का प्रयास कर रहा हूं। बक्सर में बेरोजगारी की बड़ी समस्या है, पलायन बड़ा मुद्दा है। जो लोग बदलाव की उम्मीद रखते हैं जन सुराज उन लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
आनंद मिश्रा ने कहा कि बाइक यात्रा के दौरान हम कई हजार लोगों से मिले हैं। इस दौरान हमारा जमीन से काफी जुड़ाव हुआ है, जमीनी हकीकत को जाना है। जन सुराज के तमाम सिपाही 24 दिनों से हर दिन कुछ नया सीख रहे हैं, व हम जहां से गुजरते हैं वहां के मुद्दों को जानते हैं, उसके निवारण के लिए रणनीति बना रहे हैं। हम जनता से जुड़े तमाम मुद्दे जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य, बेरोजगारी, खेती, महिलाओं के सशक्तिकरण आदि को लेकर हम घर-घर तक पहुंच रहे हैं। बिहार में जो भी हक की बात करता है उसे दौड़ा-दौड़ा कर पीटा जाता है, बिहार में लोकतंत्र को छोड़कर लाठीतंत्र से जनता को कैसे निकाले, जनता का राज स्थापित करें उसी को लेकर हम प्रयास कर रहे हैं। प्रेस वार्ता के दौरान जिलाध्यक्ष जयराम सिंह कुशवाहा, संगठन महासचिव अरविंद पाण्डेय, अभियान समिति संयोजक मृग नाथ रजक, विजय नंद वर्मा, सचिव भीम राम आदि मौजूद थे।

*बुधवार को राजपुर से बक्सर शहर पहुंची बाइक यात्रा*
बुधवार को जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष आनंद मिश्रा 100 बाइकों के काफिले के साथ तियरा बाजार प्रह्लाद राय टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज से ज्योति बाजार बन्नी राजपुर, चांदनी चौक जलालपुर धनसोई बाजार, उनवास बाजार इटाढ़ी, इटाढ़ी बाजार के रास्ते बक्सर नगर परिषद में प्रवेश किया। इसके बाद आंबेडकर चौक बक्सर से शिवप्रभा गैलेक्सी एवं शिवप्रभा उत्सव वाटिका तक गए। यहीं पर उन्होंने अपने काफिले के साथ रात्रि विश्राम किया। बता दें कि जगह-जगह पर जन सुराज के कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं ने इनका स्वागत फूल माला से किया। वहीं, आनंद मिश्रा ने कई जगहों पर रुककर जनता को संबोधित भी किया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *