बड़ी ट्रेन दुर्घटना होने से बची पटना इंटरसिटी ट्रेन।

संजय भारती      

   समस्तीपुर। जय नगर से चल कर पटना को जाने बाली ट्रेन संख्या 15549 समस्तीपुर से चलने के बाद दुबहा स्टेशन से पूर्व पिछे के एक बोगी से धुआ निकलने लगा। आउटर सिग्नल पर चालक द्वारा गाड़ी को रोक दिया। लेकिन यात्रियों के बीच गाड़ी में आग लगने की अफवाह फैल गई। यात्री से कूदने लगे। इसी दौरान ।लाइन संख्या दो से एक मालवाहक ट्रेन गुजर रही थी। दूसरे ट्रेक से गुजर रही माल गाड़ी के ड्राईवर ने सूझ बुझ का परिचय देते हुए गाड़ी की गति को धीमा कर हॉर्न देते हुए निकली।

दुसरी और इंटरसिटी ट्रेन के ड्राईवर एवं गार्ड ने गाड़ी से निकल रहे धुआ पर काबु कर कर लिया। धुआ पर काबु होने के बाद गाड़ी को दुबहा स्टेशन पर खड़ा कर दिया गया है। गाड़ी में धुआ फैलने के कारण  का पता चलने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *