Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा व्यवहार न्यायालय के कर्मचारी अनिश्चितकालीन कलमबंद हड़ताल कोर्ट का कार्य हुआ बाधित।

समस्तीपुर रोसड़ा :- व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में कर्मचारी संघ के आहान पर पांच सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन कलमबंद धरना पर बैठ गया है। चार सूत्री मांगों में वेतन विसंगति को जल्द दूर करे।
सभी तृतीय और चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों की शीघ्र पदोन्नति हो, शत प्रतिशत अनुकंपा पर बहाल हो, विशेष न्यायिक कैडर लागू करें।इन सभी मांगो को लेकर कोर्ट का कार्य बाधित हो गया है।

जनवरी के कड़ाके की ठंड में आज दूसरे दिन कोर्ट का कार्य बाधित है दूर दराज से आये लोगों की समस्या बढ़ गया है किसी को गवाही देना था तो किसी को तारीख पर आना था ।
हालांकि यह अनिश्चितकालीन धरना चल रहा है

Exit mobile version