समस्तीपुर जिला के रोसड़ा शहर स्थित प्रसिद्ध मनोकामना मंदिर में एक प्रेमी जोड़ा ने घर परिवार को छोड़कर शादी रचा ली।प्यार परवाना इतना चढ़ा की लोक लज्जा उच नीच भूलकर घर से कोसो दूर भागकर दोनो प्रेमी युगल शादी कर लिया।कजल कुमारी 19 वर्षीय ने बताया कि चार वर्ष पहले इन्द्रेश पासवान उनके साथ दसवीं कक्षा में पढ़ता था तभी दोनो के बीच आँख चार हुई उसके बाद फोन पर बातें होने लगी ।
प्यार परवान चढ़ा तो फिर दोनों ने शादी कर ली अब जीवन साथी बनकर नई जिंदगी शुरू कर रहे हैं।कोलहटा निवासी राजा राम पासवान के 21 वर्षीय पुत्र इन्द्रेश पासवान ने बताया कि दरभंगा जिला के बिरौल में उनका नानी घर था वही वह पढ़ता था जहां काजल कुमारी से प्रेम प्रसंग हुआ अब दोनों मंदिर में शादी कर लिया है।
Leave a Reply