Samastipur :-रोसड़ा शहर के एक प्रसिद्ध हेल्थ केयर में ओपीडी से लेकर ऑपरेशन तक का रेट चार्ट बनाकर बोर्ड लगा दिया गया है।हम बात कर रहे है रोसड़ा शहर के स्टेशन रोड स्थित हैप्पी हेल्थ केयर की डॉक्टर शोभ कुमारी ने बताया कि वर्तमान समय मे खासकर रोसड़ा में मरीजों के साथ बिचोलिया और निजी अस्पताल के संचालकों द्वारा धोखाधड़ी किया जा रहा है। दूर देहात से लोगों बड़ी उम्मीद के साथ अपनी बीमारी की इलाज कराने शहर आते है यहां बैठे बिचोलिया और आशा अवैध रूप से चल रहे निजी अस्पताल के संचालक द्वारा मरीजों के साथ धोखाधड़ी करने में कोई कसर नहीं छोड़ता है। एक नॉर्मल प्रसव होने वाले को भी डरा कर ऑपरेशन कर देता है। जब कि सरकारी अस्पताल में नॉर्मल प्रसव फ्री में होगा सारा खर्चा सरकार की ओर से की जाती है। अगर बात करे किसी भी निजी अस्पताल में नॉर्मल प्रसव की तो लगभग तीन से चार हजार रुपये होगा। पश्चात ऐसा नहीं होता अवैध निजी अस्पताल वाले नॉर्मल प्रसव को भी ऑपरेशन करके करवाता है। ऑपरेशन का खर्च लगभग 25 से 30 हजार रुपए का बिल बनाकर थमा दिया जाता है।
डॉक्टर शोभा कुमारी ने बताया कि आज हैप्पी हेल्थ केयर की बात करे तो यहां आपको ओपीडी से लेकर छोटे-बड़े सभी ऑपरेशन का बाकायदा एक अमाउंट फिक्स कर दिया गया है। कम से कम पैसों में बेहतर इलाज हो रहा है हैप्पी हेल्थ केयर में इलाज करवाने के लिए किसी आशा कार्यकर्ता की जरूरत नहीं किसी भी बिचोलिया की जरूरत नहीं है।
https://www.sabkikhabar.net/2024/10/10/रोसड़ा-में-9-जांच-घर-है-वैध-ज/