Site icon Sabki Khabar

एक युवक की पेड़ से लटका मिला शव , आक्रोशित लोगों ने कई घण्टो किया रोसड़ा केलुहा घाट सड़क जाम।

oplus_2

समस्तीपुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के पुरानी भिरहा के एक बगीचा में एक युवक की पेड़ से लटका शव मिला जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी ।देखते ही देखते खबर जंगल की आग की तरह फैल गई और घटनास्थल पर क्षेत्र लोगों की भीड़ जुट गयी । मृतक युवक की पहचान भिरहा वार्ड 12 निवासी पप्पू दास के 17 वर्षीय पुत्र कन्हैया कुमार दास के रूप में की गयी। स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर रोसरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में छूट गई है। वही शव मिलने की घटना से आक्रोशित लोगों के द्वारा रोसड़ा केलुहा घाट मुख्य पथ को बास बल्ला से जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गई। आक्रोशित लोगों का कहना है कि जब तक पुलिस अधीक्षक नहीं आएंगे तबतक जाम नहीं हटेगा। परिवार के लोग युवक की हत्या कर शव को फंदे में लटकने का आरोप लगा रहे हैं। स्थानीय ग्रामीणों में दबी जुबान चर्चा की जा रही है कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है ।

समस्तीपुर से फ़ॉरेंसिक जाँच टीम आया और घटनास्थल पर पहुँचकर एक एक पहलू नजर डाले और कुछ सेम्पल्स ले गए जाँच करने के लिए। बताते चलें कि लगभग 6 घंटे बाद स्थानीय जनप्रतिनिधि और पुलिस प्रशासन के सहयोग से जाम कर रहे लोगों को समझो जाकर जाम को समाप्त करवाए।
अब मामला हत्या का है या आत्महत्या का यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगा।

Exit mobile version