Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा मारपीट मामले में चार लोग पर आरोप थाना में दिया आवेदन ।

Samastipur :- शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रोसड़ा थाना क्षेत्र के शंकरपुर पंचायत के वार्ड 4 महदेवा गांव निवासी ललित नारायण सिंह परोस के ही चार लोगों पर लच्छी डंडे एवं धारदार हथियार से हमला कर मारपीट कर घायल करने का आरोप लगाया है। आसपास के लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया घायल अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल रोसड़ा में भर्ती कराया गया जहां घायल का उपचार की गई। 

मारपीट मामले में बलराम प्रसाद सिंह, चंद्रकला देवी, देवनारायण सिंह, खुशबू कुमारी पर आरोप लगाया है। मारपीट मामले में रोसड़ा थाना में दिया लिखित आवेदन कार्रवाई की मांग।

Exit mobile version