Site icon Sabki Khabar

न्यायिक डंडाधिकारी का स्थानांतरण विदाई समारोह का आयोजन।

Samastipur :- व्यवहार न्यायालय रोसड़ा में अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष संजय कुमार के अध्यक्षता में विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम के दौरान रोहित रंजन न्यायिक डंडाधिकारि प्रथम श्रेणी, सिकंदर पासवान अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम, श्याम नाथ साह अनुमंडलीय न्यायिक डंडाधिकारि,उमेश कुमार ए डी जे द्वितीय, जयप्रकाश किस्कू एसीजीएम द्वितीय, सौरभ कुमार न्यायिक डंडाधिकारि उपस्थित थे । मिथिला रीति रिवाज के अनुसार पाग, चादर,माला से सम्मानित कर विदाई दी गई । तो वही अपर मुख्य न्यायिक डंडाधिकारी सिकंदर पासवान और अनुमंडलीय न्यायिक डंडाधिकारी श्याम नाथ साह के आगमन को लेकर सम्मानित किया है।

इस मौके पर अधिवक्ता वीरेंद्र कुमार वीरेंद्र महासचिव, चंदन कुमार ,दिपेन्दू राय, राजेंद्र सहनी ,मोहन सिंह, अशोक निषाद ,प्रकाश कुमार, गोपाल कुमार, कपिल देव सहनी, उर्मिला कुमारी, हीरा झा, बबलू मिश्रा, विकास कुमार एवं अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।

Exit mobile version