समस्तीपुर:- विभागीय निर्देशानुसार मासिक परीक्षा जुलाई-2024 के उपरांत बालिका उच्च विद्यालय, रोसड़ा में अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
प्रधानाध्यापक अमरनाथ झा की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अभिभावकों के स्वागत के उपरांत संबोधन में उन्होंने कहा कि छात्राएँ नियमित रूप से तथा स्वच्छ विद्यालय परिधान में विद्यालय आएँ। उन्होंने कहा कि विद्यालय के शिक्षकों के द्वारा दिए गए गृह कार्य का नियमित अवलोकन आवश्यक है। प्रधानाध्यापक द्वारा अभिभावकगण को सूचित एवं स्मारित किया गया कि अगर छात्राएं नियमित रूप से विद्यालय नहीं आएँगी तो विद्यालय के शिक्षक घर पहुंच कर परिजन से बातचीत करेंगे वह नियमित छात्रों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित करेंगे।
इसके बाद अभिभावकों के समक्ष छात्राओं के परीक्षा में प्रदर्शन पर विशेष चर्चा की गई। अंत में धन्यवाद ज्ञापन के उपरांत संगोष्ठी की समाप्ति की घोषणा की गई। इस बैठक में अभिभावक संतोष कुमार, दिलीप सहनी, श्याम पूर्वे, संजीव कुमार ठाकुर, सुनील कुमार, राजू ठाकुर, नाजनीं खातून, आर• के• झा, दिनेश पूर्वे, बैजू सहनी, विजय कुमार साह, कविता देवी,रूमा देवी, रानी देवी, संजय कुमार सुमन, धर्मेंद्र कुमार सोनी, विजय कुमार रजक आदि अभिभावक उपस्थित हुए। बैठक के आयोजन में वर्ग दशम की छात्रा श्रुति कुमारी, रश्मि कुमारी और सुमन कुमारी ने भी अपना सहयोग दिया मौके पर विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षक कर्मी उपस्थित थे।