Site icon Sabki Khabar

रोसड़ा ब्लॉक रोड में मोबाइल दुकानदार से सिम केवाईसी के नाम पर हुआ साइबर ठगी

Santosh raj news
समस्तीपुर रोसड़ा थाना क्षेत्र के खैरा दरगाह निवासी सुशील कुमार ब्लॉक रोड में मोबाइल दुकान चलते हैं। अपने परिचित मणि शंकर कुमार के बीएसएनल सिम केवाईसी का मैसेज आया । सिम केवाईसी करने के दौरान साइबर ठग ने क्रेडिट कार्ड से 28 हजार 799 रुपए निकासी कर लिया। जिसकी सूचना साइबर थाना को दी गई है। 

साइबर ठगी का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है। नए-नए तरीके से साइबर ठग लोगों को अपना शिकार बना रहे। डिजिटल युग में साइबर ठगी करने वाले लोगों की दिन दुगनी रात चौगुनी हो गया है आए दिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कभी गेम के नाम पर तो कभी लकी ड्रा के नाम पर तो कभी केवाईसी के नाम पर बड़े पैमाने पर लोगों को अपने ठगी का शिकार बनाने में कामयाब हो रहा है।

 

Exit mobile version