समस्तीपुर जिला के शिवाजी नगर प्रखंड अंतर्गत रहटौली पंचायत वार्ड 5 महादलित टोला में लगे विद्युत ट्रांसफार्मर पर भूत प्रेत के सैया को लेकर स्थानीय लोगों में अंधविश्वास।
भगत बुलाकर विद्युत ट्रांसफार्मर की पूजा पाठ कराया गया ।
विद्युत ट्रांसफार्मर का पूजा पाठ करते भगत जी फोटो
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बीते कई महीनो से लगातार विद्युत ट्रांसफार्मर पर आग लग जाती थी इसके बाद गांव में विद्युत सेवा बंद होने से काफी परेशानी हो रही थी।
विद्युत मिस्त्री के द्वारा ट्रांसफार्मर पर भूत प्रेत रहने की बात कही गई। ग्रामीणों ने भगत बुलाकर पूजा पाठ कराया। आधुनिक युग में भूत प्रेत और अंधविश्वास का बड़ा खेल देखने को मिला है। भगत ने पूजा पाठ कर कहा भूत-प्रेत का साया से ट्रांसफार्मर मुक्त हो गया है। इस साइंस युग में अभी भी लोगों में अंधविश्वास बरकरार है जिस कारण अभी भी मानते हैं कि भूत प्रेत हैं।
Leave a Reply