विनोद शर्मा की रिपोर्ट।
छौड़ाही (बेगूसराय):-अज्ञात चोरों ने थाने के वाजितपुर गांव स्थित इंडेन गैस ग्रामीण वितरण केंद्र का ताला तोड़कर अंदर रखा बाइक, गैस सिलेंडर, बैटरी व गैस चूल्हा समेत करीब दो लाख रुपए से ज्यादा मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली। चोरी की बाबत चौरसिया इंडेन गैस ग्रामीण वितरण केंद्र के संचालक दरभंगा जिला के अशोक पेपर मिल थाना अंतर्गत श्रीपुर बहादुर पुर निवासी अरुण कुमार भगत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। थाने में दिए आवेदन में कहा है कि अज्ञात चोरों ने गुरुवार की रात गोदाम का ताला तोड़कर अंदर रखा ग्लैमर बाइक नंबर बीआर 07 एएल 2910, पिकअप वैन की बैटरी, 20 गैस से भरा हुआ सिलेंडर एवं 32 नया गैस चूल्हा चोरी कर गायब कर दिया है। चोरी गए सामान की कीमत तकरीबन ₹200000 से ज्यादा बताया गया है। कहा है कि शुक्रवार की सुबह ताला टूटा देखने पर चोरी होने का पता चला है।हाल के दिनों में चोर गिरोह द्वारा थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है।
चोरी की एक भी घटना का पुलिस फिलहाल उद्वेदन नहीं कर पाई है। चोरी की बढ़ती वारदात को ले आम जनों में भय का माहौल बन गया है। थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने इस बाबत बताया कि आवेदन के आलोक में जांच पड़ताल की जा रही है। बहुत जल्द चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
Leave a Reply